ईएसबीआई क्या है? sampurn janakari jante hai !2022
ईएसबीआई क्या है? ईसबीआई अर्थात, ई मतलब एम्प्लॉय (नौकरी करने वाला,एस मतलब सेल्फ एम्प्लॉय (खुद का रोजगार), बी मतलब बिजनेस ऑनर(व्यापार के मालिक), आई मतलब इन्वेस्टर निवेशक)। ESBI एक ऐसा मौलिक सिस्टम है जिसमें हम सीखते है की गुणवत्ता पूर्ण कार्य कर के हम अत्यधिक वित्त अर्जित किया जा सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि कठिन कर्म से अच्छा है गुणवत्ता पूर्ण कार्य करना। मतलब हार्ड वर्क से अच्छा है स्मार्ट वर्क। राबर्ट कियोसकी के अनुसार दुनिया में चार तरह के कार्य पद्धति है। इसमें यह बताया गया है कि आप किस प्रकार के कार्य करके कम समय में अत्यधिक धन एकत्रित कर सकते है। ये चार नकदी प्रवाह चतुर्थांश इस प्रकार हैं: Employee (नौकरी करने वाले) Self employed (स्व रोजगार ) Business Owner ( बड़े व्यापार के मालिक) Investor (निवेशक) आप इसे निचे image में देखकर समझ सकते हैं: ये चार नकदी प्रवाह चतुर्थांश का कार्य पद्धति रॉबर्ट कियोसाकी के अनुसार इन चार वर्ग के लोगों के काम करने का तरीका अलग-अलग है और इन्ही तरीकों की वजह से बिजनेस के मालिक और निवेशक लगातार अमीर और बाकि लोग गरीब होते जाते हैं। नौकरी