term life insurance जरूरी हैin 2021

टर्म लाइफ इंशयोरेंस क्या होता है

टर्म इंश्योरेन्स एक विशुद्ध इंसुरेंस प्लान है जिसमें बीमा प्रदाता व्यक्ति विशेष को ये गारंटी देता है की व्यक्ति के मृत्यु हो जाने के बाद प्रदाता व्यक्ति के परिवार को एकमुस्त राशि प्रदान करेगा जिससे व्यक्ति का परिवार अपने जीवन को वैसे ही जी सके जैसे व्यक्ति विशेष के जुवीत रहने के समय जीता था।


इसके बदले बीमा लेने वाले व्यक्ति को बीमा प्रदाता को निश्चित अंतराल पर प्रीमियम के रूप में एक छोटी राशि प्रदान करनी होती है जो व्यक्ति के माशिक आय और व्यक्ति के उम्र पर निर्भर करता है। 


धूम्रपान या कोई नशा करता है उसे या तो प्रदाता कंपनी term insuranse प्रदान करने से इंकार कर देती है या प्रीमियम राशि ज्यादा भुगतान करने पड़ते है। टर्म इश्योरेन्स लेने के लिए व्यक्ति को रोजगार से इनकम होना आवश्यक है। बीना इनकम वाले व्यक्ति को यह plan नहीं मिल सकता या दूसरे के द्वारा term पालन नहीं लिया जा सकत है।


टर्म लाइफ इंशयोरेंस के लाभ 


टर्म इंश्योरेन्स हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है क्योकि जीवन अनिश्चित है जीवन के इस अनिश्चिता के लिए परिवार को एक फाइनेंशियल तोहफा है टर्म लाइफ इंश्यरेंस प्लान।इसके लेना इस लिए आवश्यक है क्योंकि


परिवार के वित्य सुरक्षा आवश्यक है


आपके ना रहने से आपके परिवार कैसे जीवन निर्वाहन करेगा क्योंकि आप अकेले एसे व्यक्ति है जो परीवार को वित्य सहायता प्रदान करते है दूसरे व्यक्ति को अर्थ अर्जन करने हेतु कुछ समय की आवश्यकता होगी तब तक टर्म इंश्योरेन्स की राशि परिवार को जीवन निर्वाहन में सहायता प्रदान करेगा।


कर  का बचत प्रदान करता है 


जीवन बीमा में नीवेश से व्यक्ति को धारा 10/10d और 80c

के तहत कर बचत का लाभ का प्राविधान है । अतः कम राशि के निवेश कर के कर में बचत प्राप्त किया जा सकता है।


अतरिक्त लाभ


टर्म इश्योरेन्स में  राइडर को जोड़कर अतरिक्त लाभ जैसे प्रीमियम वापस, क्रिटिकल इलनेस में राशि प्राप्त करना जैसे कई अतरिक्त लाभ लिया जा सकता है।


कम पैसों में बड़ी राशि


टर्म इंशयोरेन्स में कम धन राशि देकर एक मुश्त बड़ी धनराशि को प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि term इंसुरेंस में सम एसियर्ड  कम से कम 50 लाख का होता है।


टर्म प्लान के लिए जरुरी योग्यता


उम्र 18 से 70 के बीच होना चाहिए


कम से कम 2 लाख तक का आय वार्षिक अर्जित होती हो


टर्म की अवधी   कमसे कम 5 और अधिक से 50 वर्ष होना चाहिए





राइडर क्या है


राइडर एक अतरिक्त लाभ है जो अतरिक्त प्रीमियम के भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। जैसे  आईसक्रीम के साथ टाइपिंग, वर्गर के साथ फ्रेंच फ्राई को अतरिक्त भुगतान कर के प्राप्त करते है। रीडर के कुछ निम्नलखित प्रकार है।


प्रीमियम वापसी


whole life


क्रिटिकल इल्लनेस


टर्म इंश्योरेन्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़


आइडेंटी प्रूफ


टर्म प्लान लेने के लिए आपको अपनी इडिंटी को शिद्घ करने के लिए दस्तावेज़ बीमा प्रदाता को प्रदान करना पड़ता है जैसे आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, पासपोर्ट, इटियादी


एड्रेस प्रूफ


ऐसे दस्तवेज जिसमें आपका पता प्रमाणित हो किसी भी सरकारी संस्थान के द्वरा जैसे,आधार कार्ड,पासपोर्ट,और ड्राइविंग लाइसेंस


एज प्रूफ


age प्रमाण पत्र जैसे मार्कशीट पैन कार्ड जैसे दस्तावेज देना होता है बीमा प्रदाता को।


आय प्रमाण पत्र


टर्म इंश्योरेन्स प्लान को लेने के लिए इनकम प्रूफ अति आवश्यक है क्योंकि आपको दी जाने वाली सम एश्योर्ड राशि का निर्धारण इसी से होता है। इसमें सैलरी स्लिप,itr स्लीप जैसे दस्तावेज़ मान्य होते है।

term life insurenace



दवा प्राप्त कैसे करें


व्यक्ति के निधन के कई कारण होते है अलग अलग कारणों  के लिए अलग अलग दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है।


प्राकृतिक निधन


समय पर प्राकृतिक निधन होने पर प्रदाता कंपनी द्वारा दिए गए दस्तावेज़ के साथ , आवेदन पत्र  के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी होता है


दुर्घटना के द्वारा निधन


बीमा प्रदाता के द्वरा प्रदान किया गए दस्तावेज़

डॉक्टर का बयान

पोस्मार्टम रिपोर्ट

पुलिस द्वरा दर्ज एफआईआर की कॉपी

आवेदन पत्र


अन्य कारणों से निधन


मृत्यु के कारण के दस्तावेज 

बीमा प्रदाता से प्राप्त दस्तावेज़

आवेदन पत्र


बीमारी के कारण निधन


स्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र

बीमा प्रदाता द्वरा दिया गया दस्तावेज़


बेस्ट टर्म प्रदाता कंपनि


वैसे तो आईआरडीए द्वरा लाइसेंस प्राप्त सभी कम्पनी द्वारा टर्म इंश्योरेन्स दिया जाता है जिनमे सबसे अच्छी कंपनी है

1 लाइफ इंशयोरेंस कॉर्पोरेशन (LIC)

2 एचडीएफसी लाइफ

3आईसीआईसीआई परूडेंशियल


कृपया term प्लान की खरीदने के कॉमेंट में अपना फोन नॉम्बर को प्रदान करें। कृपया कभी भी कोई भी बीमा प्रोडक्ट को ऑनलाइन आवेदन ना करें क्योंकि सर्विस में ग्राहक को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वित्त के प्रमुख स्रोत क्या है vittiy labh 21

वजन कम करें"lose weight now 1"

टैक्स क्या है? सरकार का आय या नागरिकों का जिमेदारी? in 2022